देहरादून, थर्ड ऑय प्रोडक्शन एवं क्रू स्टार फैशन की ओर से एक ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस ऑडिशन में चयनित होने वाले युवाओं को बॉलीवुड, पॉलीवुड, विज्ञापन फिल्म आदि में काम करने का मौका दिया जाएगा।
इस मौके पर बतौर जज अदा मिसेस इंडिया स्नेहा अग्रवाल ने कहा कि आज युवाओ के पास बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जिससे वे अपनी प्रतिभा अनुसार अपना कैरियर बना सकते है। इस मौके पर साइज जीरो की डायरेक्टर अलपिका शर्मा ने कहा कि ये एक बहुत ही बढ़िया काम थर्ड ऑय प्रोडक्शन कर रही है। ज्यूरी मे शिवांक वर्मा, रागिनी एवं प्रभाकर पैन्यूली मौजूद थे। इस मौके पर आर्गेनाइजर रेमी सिंह एवं गौरव वर्मा ने कहा कि हमारी कंपनी उत्तराखंड के युवाओं को मौका दे रही है वीडियो फिल्म्स, शार्ट फिल्म्स, पंजाबी फिल्म्स आदि में काम करने का, जिसके लिए आज का यह ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर गगन वधावन, फरहान सिदिक्की, राहुल राठौर, शिवानी, मनीष आदि मौजूद थे।