नकरौंदा मे सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण करी …. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे ।

Spread the love

11 मार्च 2018 दिन रविवार को नकरौंदा स्थित पिंडर वैली मे आयोजित कार्यक्रम में युवा नेता लक्ष्मीकांत भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण करी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक श्री उम्मेद सिंह फर्स्वाण तथा संचालन केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने किया। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी करी। इस अवसर पर युवा नेता लक्ष्मीकांत भट्ट ने कहा कि प्रचंड बहुमत की ट्रिपल इंजन सरकार द्वारा उत्तराखंड की अनदेखी तथा जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर वह तथा उनके साथी आज क्षेत्रीय दल की आवश्यकता पर विश्वास जताते हुए उक्रांद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।अब समय आ गया है कि पिछले 17 वर्षों की राष्ट्रीय पार्टियों की सरकार के कामों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय पार्टियों को प्रदेश से बाहर किया जाए। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है। जहां बेरोजगारी तथा पलायन रोकने के लिए सरकार गंभीर नहीं है वही सीमा विस्तार तथा शराब माफियाओं को संरक्षण देकर सरकार ने जनादेश का अपमान किया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उक्रांद सुप्रीमो दिवाकर भट्ट ने कहा कि उक्रांद एक बार फिर राज्य में सबसे बड़ा विकल्प बनकर खड़ा होने को तैयार है। उन्होंने प्रदेश के सभी आंदोलनकारियों, बेरोजगारों, छात्रों तथा मातृशक्ति से अपील की कि वे राज्य बचाने की इस मुहिम में उक्रांद के साथ खड़े होकर अपनी ताकत दें।तभी जनविरोधी राष्ट्रीय पार्टियों को प्रदेश से बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने आगामी नगर निगम के चुनाव में एकजुट होकर उक्रांद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित स्कूल एवं चिकित्सालयों की दशा सुधारना तथा राजधानी में स्थित मलिन बस्तियों की समस्या का हल निकालना उनकी पार्टी की प्राथमिकता होगी।राजधानी के विषय में बोलते हुए कहा कि उक्रांद की राजधानी मुद्दे पर अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है। और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 मार्च को भराड़ीसैंण विधानसभा का घेराव करके उक्रांद राजधानी की लड़ाई का बिगुल फूंकेगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य के प्रत्येक नागरिक को यह स्वीकार करना चाहिए कि उत्तराखंड राज्य का जन्म पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए हुआ है और उस विकास का रास्ता तराई तथा मैदानों से होते हुए गुजरता है।उन्होंने कहा कि जब पहाड़ खुशहाल होगा तभी मैदान भी संपन्न और व्यवस्थित होंगे। लक्ष्मीकांत भटट व उम्मेद सिंह फर्स्वाण के साथ संदीप सिहं गुसाई, ज्योति रानी गुसाई ,विनोद पुंडीर, दीपक फर्स्वाण, संतोष रावत,सुनील कुमार ,ममता देवी, दीपक रावत, अनिल कुनियाल, राजू भाई, मनोज नेगी, रेखा नेगी, रीना नेगी, संगीता रावत ,सीतादेवी ,सत्यप्रकाश आदि के साथ सैकड़ों लोगों ने उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ली।कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन,संरक्षक बी डी रतूड़ी, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भटट, सुशील मंमगाई, मनोज मंमगाई, सुरेंद्र बुटोला ,सुरेंद्र रावत ,गौरव उनियाल, प्रताप कुमार ,बिलास गौड आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *