न्याय पंचायत मिंयावाला क्षेत्र केबालावाला,नकरौंदा,हर्रावाला,मियांवाला,नथुवावाला आदि पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य हेमा पुरोहित के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय जाकर सामूहिक रूप से दर्ज कराई आपत्तियां,689 लोगों ने आपति दर्ज कराते समय सीमा विस्तार से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि मियांवाला न्याय पंचायत के अधिकतर क्षेत्र में खेती होती है और काफी क्षेत्र रिजर्व फारेस्ट का भी है।यदि सीमा विस्तारहुआ तो ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र की हरियाली,कृषि भूमि से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहींकर पूरे न्याय पंचायत क्षेत्र को सीमा विस्तार से बाहर करना क्षेत्र हित में होगा।
आपति दर्ज कराने वालों में बालावाला की प्रधान शबनम थापा,मियांवाला की प्रधान पूजा नेगी,नकरौंदा के प्रधान राहुल पंवार,मेंहुवाला के प्रधान सुलेमान अंसारी, जय सिंह राता,मधु सेमवाल,गणेश गोदियाल,विक्रम सिंह रावत,पूनम पुरोहित,कुसुम फर्सवान,अनूप डोभाल,धनवीर राणा,त्रिलोक कार्की,हुकम सजवाण,नरेन्द्र कार्की,यशोदा थापा,शीतल,योगिता,राजकुमारी,हरीश पेटवाल,बीर सिंह,रितेश भट्ट,मनजीत रावत,सुमन,आदि खत्री,आदि सैंकडो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।