कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा 2019 का चुनाव हारेगी। राहुल ने कहा, 2019 चुनाव जीतना तो दूर यदि विपक्ष एकजुट हो गया तो मोदी 2019 में वाराणसी से भी चुनाव हार सकते हैं।
विपक्षी एकता में विश्वास जताते हुए राहुल गांधी ने कहा 2019 चुनाव जीतना तो दूर की कौड़ी है, यदि सपा, बसपा और कांग्रेस एकजुट हो गए तो पीएम मोदी वाराणसी सीट भी गंवा सकते हैं। यहां बातचीत में दलितों के आक्रोश से जुड़े सवाल पर राहुल ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से, मैं भाजपा को अगले चुनाव में जीतते हुए नहीं देख रहा हूं। इसलिए 2019 में हम सामान्य की तरफ लौटेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके पीछे विपक्ष की एकता को प्रमुख कारण बताया। उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में विपक्ष के एकजुट होने के प्रयासों का उल्लेख किया। राहुल ने हालांकि किसी भी तीसरे मोर्चे के उभरने की संभावनाओं को खारिज किया। राहुल गांधी ने पूछा, ‘वे (भाजपा) कहां से सीटें जीतेंगे? और राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, पंजाब हम उनसे छीन लेंगे।’ हर पार्टी और उसके नेताओं की अलग-अलग आकांक्षाओं के मद्देनजर विपक्षी एकता पर संदेह से जुड़े एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इनसे पार पा लिया जाएगा।