रेप के आरोपी आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने दोषी करार दिया है। आसराम पर फैसले को लेकर दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में हाईअलर्ट है। फैसले को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसको लेकर दिल्ली के अलावा, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई राज्यों में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ।
पुलिस को आशंका है कि आसाराम के समर्थक राम रहीम वाले हालात पैदा ना कर दें। आसाराम बापू के आश्रमों व आसपास के इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान हर हालात पर नजर रखे हुए हैं।
एक जगह भीड़ एकत्रित होते ही तुरंत एक्शन लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस के अधिकारी यूपी व हरियाणा पुलिस से संपर्क बनाए हुए है। आशंका जताई जा रही है कि अगर आसाराम को दोषी ठहराया जाता है तो उनके समर्थक दिल्ली के बॉर्डर एरिया में हंगामा या विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।