पिथौरागढ़ के डिडीहाट से आर्मी इंटेलीजेंस और उत्तर प्रदेश एटीएस की संयुक्त टीम ने एक आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह पिथौरागढ़ पुलिस की सहायता से यूपी एटीएस ने रमेश कन्याल को उसके घर से दबोचा है। उन्होंने बताया कि रमेश कन्याल का भाई भारतीय सेना में तैनात है।कुछ साल पहले उसके भाई ने भारतीय सेना में तैनात एक ब्रिगेडियर के घर नौकरी पर लगवाया था। कुछ समय बाद ब्रिगेडियर की पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में पोस्टिंग हो गई।घर के कामकाज में रमेश कन्याल अच्छा था, इसलिए ब्रिगेडियर उसे भी पाकिस्तान ले गए। आरोप है कि वहां रमेश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आ गया। रमेश दो सालों तक पाकिस्तान में रहा और लगातार ब्रिगेडियर के बारे में सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता रहा। यूपी एटीएस थाने में उसके खिलाफ 20 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था।