आज दिनाँक 23 मई 18 को धर्मावाला चौक से एक ट्रक एल0पी0टी0 नंबर JK 13 E 0009 में अवैध शराब विस्की सहित 02 अभियुक्तगण 1. नियाज अहमद एवम आदिल मोहमद को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई एवम एक अभियुक्त जोहर अहमद उर्फ यूनुस मौके से फरार होने में सफल रहा जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि ये लोग जम्मू कश्मीर, उत्तरप्रदेश आदि से हिमांचल का सामान लाते रहते थे जहां इनकी मुलाकात जोहर अहमद नामक व्यक्ति से हुई जिसने इनको अच्छे पैसे कमाने का लालच दिया, जिससे यह लोग लालच में आ गए और अक्सर हिमांचल समान छोड़ने के बाद हिमांचल के कालाआम से जोहर अहमद के साथ मिलकर अच्छी मात्रा में बिना लेबल की अवैध रूप से शराब ले जाकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर मोटे दाम पर बेचने की बात स्वीकार करते हुए उक्त बरामद शराब को भी उत्तर प्रदेश एवम दिल्ली में जोहर अहमद द्वारा सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है। दिनाँक 12 मई 18 को उक्त पुलिस टीम द्वारा 1000 पेटी अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी।
बरामदगी* ….
————-
1 *बारह सौ (1200) पेटी (57,600 पव्वे) अंग्रेजी शराब विस्की। बिना लेबल
कीमत….₹ 75/पव्वा–कुल कीमत ₹ 43, 20000/-(तेतालिस लाख, 20 हजार)।
2 . ट्रक एल0पी0टी0 नंबर JK13E 0009