राजधानी के बाशिंदे 29 जनवरी (सोमवार) को घर से निकलने से पहले पुलिस की ओर से जारी यातायात डायवर्ट देखकर निकलें।

Spread the love

देहरादून। राजधानी के बाशिंदे 29 जनवरी यानी सोमवार को घर से निकलने से पहले पुलिस की ओर से जारी यातायात डायवर्ट प्लान को देखकर निकलें। कांग्रेस पार्टी की ओर से नोटबंदी-जीएसटी के विरोध में प्रस्तावित बाईक रैली के चलते पुलिस ने सुबह 10 बजे से अपराह् 12 बजे तक यातायात डायवर्ट किया हुआ है। यातायात डायवर्ट प्लान के अनुसार शहरी अपने गंतव्य का प्लान बना लें अन्यथा दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। कांग्रेस की ओर से हजार बाइकर्स के साथ रैली निकाली जानी है। यह रैली राजपुर रोड से शुरू होकर शहर के तमाम हिस्सों में जाएगी। पढिये क्या है प्लान …

29 जनवरी को क्रांगेस प्रदेश कमेटी देहरादून द्वारा प्रस्तावित 1000 बाईक रैली के लिए डायवर्ट प्लान है

बाईक रैली का रूट…

ओल्ड राजपुर रोड– डायवर्जन—ग्रेटवैल्यू–दिलाराम चौक—यूकेलिप्टस– ग्लोब चौक– ओरियन्ट चौक– कनक चौक– रोजगार राहा– सीजेएम तिराहाए लैन्सडाउन चौक– दर्शनलाल चौक– तहसील चौक– प्रिन्स चौक– रेलवे गेट– सहारनपुर चौक– निरंजनपुर मण्डी– शिमला बाईपास चौक–सेन्ट ज्यूड चौक– जीएमएस रोड– चौधरी फार्म हाउस

डायवर्ट प्लान

1.. ओल्ड राजपुर रोड से ग्रेट वैल्यू से दिलाराम पर रैली का अगला हिस्सा आने पर हाथीबढकला कैंट से कोई भी वाहन यूकेलिप्टस की ओर नहीं जायेगा।

2.. रैली का अगला हिस्सा यूकेलिप्टस पहुंचने पर बेनी बाजार से आने वाले वाहनों को रोक दिया जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा यूकेलिप्टस पार होने पर दिलाराम से कैन्ट की ओर से आने वाला यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा। तथा यूकेलिप्टस में बैरीयर लगाकर दिलाराम से आने वाले सम्पूर्ण यातायात को बेनी बाजार की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा।

3.. रैली का अगला हिस्सा ओरियन्ट चौक पहुचने पर घण्टाघर से आने वाले यातायात को कनक चौक की ओर न भेजकर ग्लोब चौक की ओर भेजा जायेगा तथा साथ ही सर्वे चौक से कोई भी यातायात रोजगार तिराहाए बुद्धा चौक से लैन्सडाउन चौक तथा दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नहीं भेजा जायेगा।

4.. रैली का पिछला हिस्सा ओरियन्ट चौक पार होने पर यूकेलिप्टस से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा व रैली का पिछला हिस्सा लैन्सडाउन चौक पार करने पर ओरियन्ट चौक सर्वे चैक तथा बुद्धा चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

5.. रैली का अगला हिस्सा दर्शनलाल चौक पहुंचने से पहले घण्टाघरए तहसील चौक तथा बुद्धा चौक से यातायात को डायवर्ट कर दिया जायेगा। कोई भी वाहन दर्शन लाल चौक को नहीं आयेगा। रैली का पिछला हिस्सा दर्शनलाल चौक पास करने पर बुद्धा चौक घण्टाघर से सामान्य कर दिया जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा तहसील चौक पास करने पर दून चौक और तहसील चौक से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

6.. रैली का अगला हिस्सा प्रिन्स चौक पहुंचने से पहले सीएमआई से यातायात को डायवर्ट कर एमकेपी चौक की ओर भेजा जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा प्रिन्स चौक पास करने पर सीएमआई से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

7.. रैली का अगला हिस्सा रेलवे गेट पहुंचने से पहले सहारनपुर चौक से आने वाले यातायात को रेलवे इन गेट की ओर भेज कर प्रिन्स चौक की ओर भेजा जायेगा। रैली का पिछला हिस्सा रेलवे आउट गेट पास होने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

नोट.. मोटर साईकिल रैली प्रत्येक डायवर्ट वाले स्थान.चैराहो व तिराहों को 5 मिनट में पास करेगी। सम्पूर्ण रैली शुरू होने से अन्त तक का समय 2 घन्टे में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *