दिनांक 7 जून 2018 दिन गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में महानगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई बैठक में पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार के इशारे पर उक्रांद नेताओं का उत्पीड़न करने पर रोष प्रकट किया गया उल्लेखनीय है कि विगत 2 जून मध्य रात्रि 1:30 बजे थाना रायपुर के मयूर विहार चौकी प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट द्वारा राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री श्री जय प्रकाश उपाध्याय के कंडोली गांव स्थित पैतृक निवास में जाकर बुजुर्ग माता पिता तथा बच्चों को को धमकाया तथा आतंकित किया गया था! घटना वाले दिन श्री जय प्रकाश उपाध्याय चीड़ों वाली स्थित अपने निजी आवास में सो रहे थे तभी उनके छोटे भाई द्वारा उनको बताया गया कि उनके पैतृक आवास को पुलिस ने घेर लिया है और परिजनों से अभद्रता कर रहे हैं! यह सुनकर श्री उपाध्याय अपने पैतृक आवास पहुंचे तो देखा कि मयूर विहार चौकी प्रभारी दिनेश कुमार बिष्ट घर की महिलाओं तथा बुजुर्गों से अभद्रता कर रहे थे! जय प्रकाश उपाध्याय द्वारा कारण पूछे जाने पर चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि श्री उपाध्याय का एक वारंट रायपुर थाने में आया है!श्री दिनेश कुमार बिष्ट द्वारा जय प्रकाश उपाध्याय को जबरन अपने वाहन में बैठा दिया गया तथा सहस्रधारा रोड की तरफ रवाना हो गए! इस दौरान श्री उपाध्याय ने महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री तथा पुलिस अधीक्षक नगर को फोन पर सारे प्रकरण की जानकारी दी! इस पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पी के राय ने तत्काल चौकी प्रभारी से वार्ता करी तथा आधी रात को जनप्रतिनिधि के घर जाने तथा अपराधियों जैसा व्यवहार करने का कारण पूछा!इस पर संतोषजनक जवाब ना दिए जाने के पश्चात मयूर विहार चौकी प्रभारी ने जंगल में ही जय प्रकाश उपाध्याय जी को गाड़ी से उतार दिया! जय प्रकाश उपाध्याय द्वारा बताया गया कि चौकी प्रभारी मयूर विहार के साथ कुछ लोग सादी वर्दी में भी थे! वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा कि श्री जय प्रकाश उपाध्याय हाल में संपन्न हुए थराली विधानसभा उपचुनाव के उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से प्रभारी थे! उन्होंने थराली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के लिए बहुत मेहनत करी थी! उन्होंने अंदेशा जताया कि सरकार कि शह पर राजनीतिक दुर्भावना के तहत यह कार्रवाई की गई है! पुलिस की ओर से जिस मुकदमे का वारंट बताया गया ,वह मुकदमा मुकदमा वापसी की प्रक्रिया में लंबित है! सरकार द्वारा उक्रांद नेताओं का उत्पीड़न करने के लिए दबे हुए मुकदमों को आधार बनाकर वारंट भेजे जा रहे हैं! जिससे उक्रांद कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराया जा सके! महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि श्री जय प्रकाश उपाध्याय एक राजनीतिक व्यक्ति हैं तथा उनके ऊपर नगर निगम में जनहित में प्रदर्शन करते हुए मुकदमा दायर किया गया था !लेकिन उप निरीक्षक दिनेश कुमार बिष्ट ने जिस प्रकार अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल करते हुए उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार ही नहीं किया वरन् बुजुर्गों तथा बच्चों को आतंकित किया! वह निंदनीय है! उत्तराखंड क्रांति दल की वरिष्ठ नेत्री तथा केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि कल दल की ओर से कोतवाली में दिनेश कुमार बिष्ट के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया जाएगा! अगर पुलिस प्रशासन द्वारा मयूर विहार चौकी प्रभारी के ऊपर आपराधिक कृत्य का मुकदमा दर्ज न किया गया तो उत्तराखंड क्रांति दल कानून व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगा! बैठक में मुख्य रूप से महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन श्री विलास गॉड केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत मनोज कुमार ममगई सुरेंद्र बुटोला राजेंद्र प्रधान नीरज गर्ग प्रमिला रावत रामेश्वरी चौहान दीपक गैरोला राजेश्वरी रावत आदि शामिल थे!