2 जुलाई 2018 दिन सोमवार को 7:30 बजे महानगर इकाई के तत्वाधान में धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल बस दुर्घटना के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उत्तराखंड क्रांति ने गांधी पार्क से घंटाघर स्थित स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला। स्वर्गीय श्री बाला जी की प्रतिमा के समक्ष मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने बताया कि इस भीषण हादसे से पूरा उत्तराखंड स्तब्ध है। इस हादसे से सबक लेते हुए राज्य सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए। पहाड़ों में परिवहन व्यवस्था देने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जनता के आवागमन के लिए वाहनों की स्थिति दयनीय है। जनता के आवागमन के हिसाब से वाहनों का अभाव है और परिवहन अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों तथा जनता में परिवहन के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पौड़ी बस दुर्घटना के मद्देनजर दल के पौड़ी जनपद में होने वाले सभी कार्यक्रम 3 दिनों के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने इस हादसे में मृतकों को 1000000 रुपए तथा घायलों को ₹200000 सरकार द्वारा दिए जाने की मांग करी। कैंडल मार्च में महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी, केंद्रीय सचिव सुशील मंमगाई, वीरेंद्र बिष्ट,विमल रौतेला त्रेहांश, युवा महामंत्री सुशील कुमार, युवा नेता सुरेंद्र बुटोला, अखिलेश ,केंद्रीय प्रचार सचिव राजेश्वरी रावत एवं अनीता शास्त्री,IT प्रकोष्ठ के विक्रम खत्री ,राजेंद्र बिष्ट ,अतुल राणा, वाहिद खान, ललित कुमार,सुरेंद्र रावत,मनीष लखेड़ा,विजेंद्र रावत, राजेंद्र प्रधान, धीरज पवार, सरजीत राणा, रूबी खान, शबनम लक्ष्मी अजित पवार ,कृष्णा पाठक, आदि शामिल थे।