जल्दी ही चकाचक हो जाएंगे देहरादून के ट्रैफिक सिग्नल्स। एसएसपी निवेदिता कुकरेती की सराहनीय पहल।

Spread the love

9323E249-2A53-4BDD-A68A-647A9E8B8A6F click karein ओर देखें SSP निवेदिता कुकरेती जी का देहरादून वासियों के नाम संदेश।

दून टाइम्स लगातार ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आम जनता से भी ट्रैफिक नियमो के पालन को लेकर अपील करता रहा है। फिर वो चाहे आम जनता द्वारा हटाये जा रहे डिवाइडर हो या जेब्राक्रोसिंग को लेकर। दून टाइम्स द्वारा खराब ट्रैफिक सिग्नल को लेकर कई बार खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें अब आगे आकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। पुलिस के पास अभी तक ट्रैफिक सिग्नलों को लेकर एक मात्र रास्ता सिर्फ विभागों से गुहार लगाना ही था लेकिन एसएसपी महोदय ने अपने इस पक्ष को उच्च अधिकारियों के सामने रखा जिसके बाद दोनों विभागों में पहले सहमति नही बन पाई लेकिन एसएसपी द्वारा लगातार जारी कोशिशों के बाद अब नगर निगम ये जिम्मेदारी एम डी डी ए को सौंपने को तैयार हो गया है।

अभी तक ट्रैफिक सिग्नल के रखरखाव दो विभागों (एम डी डी ए एवं नगर निगम) के पास था। जिस कारण दोनों में से कोई विभाग ट्रैफिक सिग्नलों की सुध नही लेता था।

जल्दी ही हस्तांतरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। और दूं वासियों को ट्रैफिक सिग्नलों की खराबी की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही एसएसपी महोदया ने दून टाइम्स के माध्यम से आम जनमानस से भी ट्रैफिक नियमो का पालन कर एक समझदार ओर जागरूक नागरिक बनकर देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था में अपना योगदान देने की अपील की

Report – आशु चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *