कल रात अचानक से एक बार फिर शहर का माहौल इस बात की अफवाह सुनकर भड़क गया कि पुलिस द्वारा उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपनी मोबाइल की दुकान पर पोस्टर चिपकाया था कि ‘DOGS ALLOWED BUT KASHMIRIS NOT’ गिरफ्तारी की खबर आग की तरह छेत्र में फैली। ओर खबर मिलते ही प्रेमनगर व्यपार मंडल, हिंदूवादी सन्गठन ओर छेत्रिय महिलाओं ने छेत्र में मार्च प्ररम्भ कर दिया लेकिन देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में छेत्र के लोग इकट्ठा होकर प्रेमनगर थाने की ओर बढ़ने लगे। थाने के सामने पहुंचते ही लोगो ने जमकर नारेबजी शुरू करदी साथ ही पाकिस्तान का पुतला भी फूंका, हालांकि थोड़ी देर बाद वो युवक भी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया था जिसकी गिरफ्तारी की बात छेत्र में फैली। जब युवक से बात की तो उसका कहना था कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उसको थाने लाया गया।लोगो की लगातार ये भी मांग रही कि कश्मीरी छात्रों को छेत्र से बाहर निकाला जाए। मोके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जब एसएसपी निवेदिता कुकरेती जी से इस गिरफ्तारी को लेकर दूंन टाइम्स की बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कोई कार्यवही नही की गई है साथ ही उन्होंने एक अपील भी की कोई भी ऐसा पोस्ट शेयर न करें जिससे अफवाहों का माहौल बने। किसी भी व्यक्ति का कोई संदिग्द चालचलन लगता है तो उसकी सूचना नजदीकी थाने या सीधा एसएसपी को दे सकते हैं।