— जीतने का जोश लेकर ऋषिकेश से हिार रवाना हुई टीमें
ऋषिकेश। बिहार में मंगलवार से होने वाली 23वीं सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से बालक और बालिका वर्ग में 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। रविवार को खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार रवाना हो गए। सारथी संस्था ने खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सांध्यकालीन गंगा आरती में मां गंगा से प्रार्थना की।
हरिद्वार रोड स्थित अमर ज्योति स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद उत्तराखंड नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के लिए चयनित नामों की घोषणा की गई। चयन कमेटी के महासचिव दिनेश चंद्र और डीपी पैन्यूली ने बताया कि बिहार में सब जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से बालक वर्ग में बतौर कप्तान सौरव कुमार, उप कप्तान इशांत बिष्ट, निखिल भट्ट, साहिल भट्ट, विकास चौधरी, आकाश चौधरी, सौरभ दुमोगा, आयुष रावत, दीपक पंवार, सागर रावत, अखिलेश और नरेंद्र सिंह राणा का चयन किया गया। टीम कोच में रोशन पंत और मैनेजर अभिषेक रांगड़ शामिल हैं।
बालिका वर्ग में कप्तान प्रेरणा रावत, उपकप्तान साक्षी रांगड़, साइना पुंडीर, निकिता पोखरियाल, नेहा राठौर, हरमनप्रीत कौर, रीमा शर्मा, सुप्रिया राणा, मनीषा रावत, कंचन नेगी, नीकिता, दीप शिखा चयनित हुए हैं। नूतन जोशी टीम कोच और बबीता कठैत टीम मैनेजर होंगे। दिनेश चंद्र ने बताया कि बिहार में मंगलवार से चार दिवसीय प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके साथ रविवार को खिलाड़ी ऋषिकेश से बिहार के लिए रवाना भी हो गए।