थाना सेलाकुई में एटीएम काटकर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

अभियुक्तों के कब्जे से कटर वअन्य सामग्री बरामद

दिनांक: 09/10-10-2020 की देर रात्री थानाध्यक्ष सेलाकुई को एक्सिस बैंक हेड ब्रान्च मुम्बई द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि इण्डस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में स्थित उनके एक्सिस बैंक के एटीएम में कुछ व्यक्तियों द्वारा स्प्रे का प्रयोग कर एटीएम में लगे कैमरे खराब कर दिये हैं, सम्भवतः उनके द्वारा एटीएम में चोरी का प्रयास किया जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे। मौके पर एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था तथा अन्दर से कुछ आवाजें आ रही थी। पुलिस द्वारा एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अन्दर दो व्यक्ति मास्क व हाथ में ग्लब्स पहनकर एटीएम को कटर से काटने का प्रयास कर रहे थे।

दोनो अभियुक्तों से नाम/पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम: अरूण चैधरी तथा कैलाश पवार बताया गया। अभियुक्तों के पास से कटर, स्प्रे पेन्ट तथा अन्य सामान बरामद हुआ। दोनो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिन्हें आज मां0 न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा।

#नामपतागिरफ्तार_अभियुक्त

01: अरूण चौधरी पुत्र डालचन्द निवासी: मो0 ढाकिन, पो0 थाना पलियाकला, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तरप्रदेश उम्रः 18 वर्ष
02: कैलाश पवांर पुत्र विजयपाल सिंह निवासी: घौर्सल, पो0 सयफोट, चमोली उत्तराखण्ड उम्र 23 वर्ष ।

#बरामदगी
01: इलैक्ट्रिक कटर
02: स्प्रे पेन्ट
03: आरी
04: काले रंग का बैग व पेचकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *