कोरोना के चलते शहर में अच्छे कार्य करने वालों को नगर निगम रुड़की सम्मानित करेगा । निगम द्वारा कोरोना काल मे सेवा करने वाले ऐसे कुछ व्यक्तिओ की सूची तैयार की जिसमे निगम कर्मी, चिकित्सक एवं पुलिसःआदि शामिल हैं। स्वच्छता प्रहरियों और प्रदूषण के खिलाफ सिगल यूज प्लास्टिक को लेकर कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा।
लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जिन्होंने सेवाभाव के साथ बेहतर कार्य किया है। इसके अतिरिक्त कोरोना से बचाव के लिए कुछ प्रयोग भी किये हैं। इसलिए इसी उद्देश्य को देखते हुए नगर निगम इसी सप्ताह एक सम्मान कार्यक्रम करने जा रहा है। जिस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं के रूप में ऐसे लोग सम्मानित किए जाएंगे, जो दूसरों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहे। दिनरात उन्होंने सभी की मदद की। नगर निगम की नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा यह बताया गया कि नगर निगम की ओर से एक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैै। इसमेें स्वच्छता प्रहरियों, कोरोना योद्धाओं आदि को सम्मानित किया जाएगा।