भगवानपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम लांब ग्रंथ में शनिदेव मन्दिर में रह रहे महाराज वीरेंद्र नाथ जी पिछले 3 सालों से मंदिर परिसर में निशुल्क 150 से ज्यादा गायों को निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
महाराज जी से ख़ास बातचीत करने से पता लगा कि पिछले 3 सालों में उनके पास आस – पास के गांव के लोगों द्वारा बहुत से गाय-बछड़ों को शनिदेव मंदिर में स्थित भूमि में बांध कर चले जाए करते थे। जिनकी देखरेख महाराज जी स्वयं करते आ रहे हैं। महाराज जी का कहना है, की उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को इसकी सूचना भी दी, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया गया, जिसके चलते उन्हें बहुत से परेशानी का सामना करना पड़ता आ रहा है।
महाराज जी का कहना है, की आसपास के लोग अपनी श्रद्धा भाव के चलते अपने स्तर से आर्थिक सहायता कर देते हैं, ओर बहुत से लोग गायों ओर उनके बछड़ो के किये रोज चारा- घास मंदिर में दे जाते हैं,।
महाराज जी का कहना है कि, अगर राज्य सरकार द्वारा उनको मदद मिलती है तो वह इस कार्य को ओर अच्छे स्तर पर ले जायंगे।