ऋषिकेश। साहसिक खेलों के शौकीनों ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा में राफ्टिंग का जमकर लुत्फ उठाया। वीकेंड पर तीर्थनगरी पर्यटकों से गुलजार रही। ब्रह्मपुरी, शिवपुरी पीक प्वांइट पर पर्यटकों की भीड़ रही। सुबह से लेकर सूर्यास्त तक गंगा में दिनभर रंग बिरंगी राफ्टें पर्यटकों की अठखेलियां दिखाई दिए।
तीर्थनगरी में मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, तपोवन और मुख्य बाजार में जमकर भीड़ देखने को मिली। तीर्थनगरी ऋषिकेश राजमार्ग पर दिनभर जाम रहा। सुबह से लेकर शाम तक राजमार्ग पर वाहनों का दबाव रहा। कोयलघाटी से लेकर तपोवन तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। बढ़ती भीड़ देखकर होटल व्यवसायी, व्यापारी और राफ्ट संचालकों के चेहरे खिल उठे। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण विभिन्न प्रांतों के पर्यटक और यात्री तीर्थनगरी की ओर रुख करते हैं। इन दो दिनों में तीर्थनगरी में वाहनों और पर्यटकों का दबाव बढ़ जाता है। रविवार शाम और सोमवार सुबह पर्यटक अपने गतंव्यों की ओर रवाना होते हैं। तब तक स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है।