दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात करी… कहा साप्ताहिक बंदी का पालन व्यापारी तभी करेगा जब मॉल से लेकर सभी कुछ बंद रहे।

Spread the love

देहरादून दिनांक 25 नवम्बर, 2020 को दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात करी। प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जो साप्ताहिक बंदी करी गई थी उस पर गत तीन चार सप्ताह से समस्त बाजारौं में रविवार को बाजारौं को खोलने को लेकर असमंजसता बनी हुई है। जिसको लेकर सभी व्यापारी चिन्तित है। चूंकि जिस प्रकार से पुन: उत्तराखण्ड के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में कोरोना ने पुन: अपना बृहद रूप दिखाया है जिससे नित्य प्रति कोरोना का संक्रमण बढ रहा है। जिससे आम जनमानस के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी चिन्तित है। और साप्ताहिक बंदी का समर्थन भी करता है।

प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया है कि गत कई रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान नियमानुसार छोटे व्यापारी, दुकानदारों ने सरकार व शासन के इस नियम का बखुबी पालन किया है और जब जब जेसा आदेश होगा उसके अनुरूप सहयोग व साथ देता रहेगा।

प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि देखने में यह भी आया है कि साप्ताहिक बंदी का पालन पहले भी बड़े मॉल्स आदि स्थानौं पर नहीं हुआ जिससे छोटे एवं मझोले व्यापारी की दुकान तो बंद हो गई परंतु कोरोना की कोई रोकथाम नहिं हो पायी। दून उद्योग व्यापार मंडल ने यह अपील की कि साप्ताहिक बंदी में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहिं होना चाहिए।
इस विषय पर जिलाधिकारी महोदय ने यह आश्वासन दिया कि रविवार को आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी माल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, शोरूम इत्यादि को व्यापार संचालित करने की अनुमती नहिं रहेगी।
एवं तत्काल प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को रविवार की साप्ताहिक बंदी का पालन ना करने वालौं (मॉल इत्यादि) के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया और अगर इसका पालन नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही और व्यापारी वर्ग को आश्वासित किया कि बिन भेदभाव किए बिना सभी बाजारौं में व सभी व्यापारियों का साथ लेकर साप्ताहिक बंदी (प्रत्येक रविवार) का पालन कराया जाएगा। और शेष दिनों में बाजार खुलने की स्थिति में कोविड-19 के नियमौं का भी पालन कराया जाएगा।

इस दौरान दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने कहा कि सभी व्यापारी सरकार, शासन, प्रशासन के साथ कोटिड 19 की चैन का खात्मा करने के लिए परस्पर साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी जिलाधिकारी महोदय से यह भी अपील है कि पर्यटन स्थल इत्यादि भी रविवार को बंद रहे तो अच्छा असर आ सकता है।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थउमेशअग्रवाल जी ने कहा कि साप्ताहिक बंदी का पालन व्यापारी तभी करेगा जब मॉल से लेकर सभी कुछ बंद रहे। जिलाधिकारी महोदय से हुई मुलाकात का हवाला देते हुए कहा कि आज की बैठक साकारात्मक रही जिसके परिणाम भी कोविड 19 को रोकने में सहायक होंगे।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री श्री सुनिल मैसौंन जी ने कहा कि व्यापारी का ईमान व्यापार करने के साथ साथ अपने ग्राहकौं की भी चिन्ता करना होता है क्यौंकि ग्रहाक हर व्यापारी के लिए देवता समान है अत: व्यावसाय करते वक्त हम सबका बचाव भी करते चलें।

इस दोरान भेंट करने वालौं में विशेषकर दून उद्योग व्यापार मण्डल के मीडिया प्रभारी श्री देवेन्द्र ढल्ला जी, श्री राजेश बडोनी जी व अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *