राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रभावी होने से शासन प्रशासन एक बार फिर से सख्त हो गया है। जिला प्रशासन ने देहरादून हवाई अड्डे पर कोरोना संक्रमण की जांच के आदेश कर मेडिकल टीम तैनात कर दी है। तो वही साप्ताहिक बंदी भी कठोरता से लागू कर दी गई है। क्षेत्र में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन प्रशासन गंभीर हो गया है क्योंकि लोग कोरोना बीमारी के प्रति लापरवाह हो गए हैं और सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं।
बाजारों में भी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम देहरादून के आदेश पर एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है और साप्ताहिक बंदी पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी लोग पालन करें, मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी का भी पालन करें तभी हम बीमारी से बच सकते हैं।