शिवसेना परिवार देहरादून द्वारा आज कोरोना महामारी की शांति एवं विश्व कल्याण तथा आने वाला वर्ष सबके लिए मंगलमय हो आदि मनोकामना के साथ कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनभावन वेडिंग प्वाइंट गुरु रोड पटेल नगर में पवित्र भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका विश्राम आगामी रविवार 3 जनवरी 2021 को भंडारे के साथ होगा तथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 से साय 5:00 बजे तक होगी
शिवसेना उत्तराखंड के प्रमुख आदरणीय गौरव कुमार जी ने अवगत करवाया की वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी आदि की शांति हेतु एवं आने वाला वर्ष आपके लिए मंगलमय हो इस कामना के साथ इस कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मथुरा वृंदावन से प्रख्यात भगवताचार्य
मथुरा वृंदावन से पधारे डॉक्टर संजय सलिल जी अपने श्री मुख से पवित्र कथा की अमृत वर्षा करेंगे कथा के प्रथम दिन पूजा व्यास जी ने पवित्र भागवत के महात्मा का श्रवण करवाया उन्होंने कहा कि कथा सुनने की नहीं पीने का ग्रंथ है कथा सुनते सभी हैं लेकिन इस कथा को सुनने का फल उसी को प्राप्त होता है जो कथा का श्रवण करने के पश्चात उसका चिंतन करता है मन करता है और अच्छे कार्यों में अपना समय लगाता है
मात्र श्रद्धा से मिलते हैं ठाकुर जी
पूजा व्यास जी ने कहा कि ठाकुर जी धन से नहीं उनको तो श्रद्धा मात्र से ही पाया जा सकता है उन्होंने यह भी कहा कि पवित्र भागवत कथा इस कलयुग का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है
कथा से पूर्व हुई परिक्रमा
कथा से पूर्व आज के यजमानों द्वारा पवित्र भागवत कथा को अपने शीश पर धारण कर कथा स्थल की क्षेत्रीय परिक्रमा की गई इसके पश्चात कथा स्थल पर पवित्र कलश को विराजमान कर जय जय श्री राधे का जोरदार जयघोष करते हुए पूजा-अर्चना हुई उसके पश्चात कथा प्रारंभ हुई
अंत में आरती हुई और सभी को प्रसाद वितरण किया गया कथा में आज सर्वश्री गौरव कुमार, पंकज तायल ,अभिनव बेदी,शिवम, गीत अग्रवाल, अंकुर बंसल, किसनकुमार विज आदि उपस्थित रहे