वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में आम बजट पेश कर चुकी हैं बजट से पहले शेयर बाजार ने भी लगभग ११०० अंको की उछाल लगाई निफ्टी में भी बढ़त देखि गयी. इस बजट में क्या थे प्रमुख बिंदु और क्या हुआ सस्ता और किया हुआ महंगा कितना होगा आपकी जेब पर असर
.
क्या हुआ सस्ता –
स्टील से बने उत्पाद, सोना और चांदी, कॉटन से बने उत्पाद, लोहे का सामान,विदेशी मोबाइल और चार्जर, विदेशी रत्न, ताम्बे का सामन , लालटेन इत्यादि.
क्या हुआ महंगा-
मोबाइल फ़ोन, ऑटोमोबाइल, विदेशी खाने का तेल, प्लास्टिक का सामान, विदेशी ब्रांड के कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे वाशिंग मशीन, फ्रिज,एयर कंडीशन ,ऑटोमोबाइल पार्ट्स,
इसके अलावा वित्तमंत्री ने सड़क परिवहन पर खासा जोर देते हुए कन्याकुमारी कॉरिडोर के लिए 65000 करोड़, आसाम के लिए 35000 करोड़, बंगाल के लिए २५हजार करोड़,तमिलनाडु के लिए एक लाख करोड़,रुपए की घोसना की जिसके माध्यम से सड़को के विस्तार का कार्य किया जायेगा इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के लिए एक लाख ४१ हजार करोड़, कोरोना के वक्सीनशन के लिए 35हजार करोड़, जलजीवन शक्ति मिशन के लिए 2 लाख ३७ हजार करोड़, उजव्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं तक घरेलु गैस सिलिंडर पहंचाया गया जिसमे अगलेय दो वर्ष में एक करोड़ और लाभारतीयों को घरेलु गैस सिलिंडर दिए जाएंगे, भारत स्वाभिमान के तहत भतम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 27लाख करोड़ रुपए। साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया की सरकार ने किसानो के लिए ७५हजार करोड़ रुपए ज्यादा दिए जिसे आगे और बढ़ाया