साइबर ठगी के मामलो में अब बैंक के अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। डीजीपी अशोक कुमार ने प्रेस क्लब में अपनी प्रेस वार्ता “प्रेस से वार्ता” में प्रेस को मुखातिब करते हुए बताया की जिस तरह से लगातार सिबेर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की साइबर ठगी के मामलो में आरोपियों को पकड़ना थोड़ा मुश्किल होता है. उसको देखते हुए अब ठगी द्वारा जो रकम जिस बैंक अकाउंट में ठिकाने लगाईं जाएगी उस बैंक के अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे और उन पर भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी की जायेगी अशोक कुमार ने कहा की संदिघ्द खातों का पूरा वेरिफिकेशन और उसका सत्यापन करना बैंक अधिकारीयों की जिम्मेदारी है।