जानिए कोनसी है देहरादून की स्मार्ट सड़क, जहां गाड़ी और नाव दोनों चलती हैं।

Spread the love

जी हां रोचिपुरा है देहरादुन स्मार्ट सड़क जहां आप नाव और वहां दोनों चला सकते हैं। जी हां कुछ यही नज़ारा रहता है रोचिपुरा मार्ग का। इस मार्ग पर तमाम vip रहते हैं लेकिन ये सड़क लगभग 5 साल से टूटी पड़ी है बरसात में तो आलम ये हो जाता है कि आप इसपर नाव तैरा सकते हैं स्थानीय लोगो ने कई वार वार्ड के पार्षद श्रद्धा सेठी जी से अपील भी की है फिर किसी के कान पर जूं नही रेंगी तो जनता ने कई बार धरना भी दिया। लेकिन पार्षद जी इस सड़क को क्यों बनवाएं वो इस सड़क से तो जाती नही है। विधायक विनोद चमोला जी भी इस छेत्र का कई बार दौरा कर चुके हैं लेकिन बार बार दौरे, बार बार प्रदर्शन लेकिन सड़क का हाल ज्यूँ का ट्यू। देहरादुन शहर में लगातार ही स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। तो सवाल ये है कि क्या माननीय पार्षद जी श्रद्धा सेठी जी का वार्ड का रोचिपुरा इलाका देहरादुन से बाहर या या सरकार में बैठे लोगों की पार्षद जी से कोई निजी दुश्मनी है। कही उन्ही की पार्टी के लोगो द्वारा अगले निगम चुनाव में हराने की तो साजिश नही।

और वेसे भी साहब सड़क जनता के लिए नही चुनाव लड़ने के लिए बनाई जाती है इस लिए बनेगी तो पांचवे साल में ही । अब श्रद्धा सेठी जी पार्षद है लेकिन काम तो पति नीरज के ही जिम्मे है । विधायक को विधायक बनाने वाली यहां की जनता हर साल यहां के सड़क बनने की राह ताकती रहती है । इस छेत्र का लगातार भाजपा को जितना ही इस छेत्र के जी का जंजाल बन चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *