21 march 2021 को होगी खाटू श्याम प्रभु की निशान यात्रा

Spread the love

राजस्थान सूरजगढ़ से स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की द्वादशी तिथि को यह यात्रा आयोजित होती है|वहाँ की तर्ज पर जनपद देहरादून में भी यह यात्रा प्रथम बार अयोजित की जा रही है।

निशान यात्रा अर्थात थ्वज को कहते है जिसके शीर्ष पर मोरपंखी व श्रीफल सजा होता है| श्यामप्रभु ने महाभारत के युद्ध में श्री कृष्ण को अपने शीश का दान ही वहारों का सहारा भी कहा जाता है| जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण हो जाती है वह भी इस निशान यात्रा में वह भी इस निशान यात्रा में प्रतिभाग करते हैं।

श्री खाटू श्याम दरबार से आयेंगे निशान

राजस्थान में रींगस शहर जहाँ श्री श्याम प्रभु का दरबार है उसी शहर से विशेष निशान आ रहे है।

लगभग 251 निशान होंगे
यात्रा लगभग 17 KM की होगी ,यात्रा में कोई भी श्रद्धालु प्रतिभाग कर सकता है इसके लिए श्रद्धालुओ को पूर्व में ही पंजीकरण कराना आवश्यक है। पंजीकरण नि:शुल्क किये जा रहे है|
यह यात्रा दिनांक 21 मार्च 2021 प्रातः 7:30 पर आत्माराम धर्मशाला किशननगर चौक से पूजा अर्चना के पश्चात् वाहनों एवं पैदल प्रारम्भ होगी| किशननगर चौक से गढीकैन्ट, हाथी बड़कला, दिलाराम चौक से घण्टाघर, प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक, आईo एस०बी०टी० से जनरल महादेव सिंह रोड, बल्लुपुर, प्रेमनगर, नन्दा की चौकी से सिद्धूवाला चौक से माण्डूमाला मन्दिर बाला सुन्दरी खाटुधाम में विश्राम कर निशान अर्पण होंगे|

भजन संध्या एवं भण्डारा

मंदिर में भजन संध्या होगी | अन्त में भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *