देहरादूनःधार्मिक संस्थान में शिक्षक के बाद अब छात्र की हुई रहस्यमयी मौत….

Spread the love

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में धार्मिक संस्थान से जुड़े एक केंद्र में छात्र की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मच गया है। मामला शहर के राजपुर रोड स्थित साई मंदिर के पास मौजूद एक धार्मिक केंद्र का है। जहां शनिवार को एक छात्र का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक मूल रूप से नेपाल का निवासी है और वह यहां रहकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ले रहा था।

मौके से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं अभी मौत के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। एसओ राजपुर ने बताया कि संस्थान के लोगों के अनुसार मृतक की दिमागी हालत सही नहीं थी। वह यहां बौद्ध धर्म की दीक्षा ले रहा था। 

बता दें कि इससे पहले 30 अक्टूबर को भी एक शिक्षक की आत्महत्या के बाद संस्थान चर्चाओं में आया था। उस वक्त बताया गया था कि कुछ छात्र पुरुकुल स्थित इस अकेडमी से भागकर नेपाल चले गए थे। वहां पर उन्होंने मार-पिटाई के संबंध में एक वीडियो और फ़ोटो वायरल की थी।

इसी बीच उक्त शिक्षक ने फांसी लगा ली थी। मामले में तत्कालीन कप्तान ने जांच भी कराई थी, लेकिन उसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका था। अब फिर आज शनिवार को इसी संस्थान से जुड़ा मामला आने के बाद संस्थान एक बार फिर विवादों में आ गया है।
शिक्षक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था
विगत 30 अक्टूबर को बच्चों की पिटाई के मामले में विवादों से घिरे धार्मिक स्कूल के एक शिक्षक का शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। 25 वर्षीय शिक्षक वहां बौद्ध शास्त्र पढ़ाते थे।

शिक्षक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। इसमें उन्होंने अपने गुरुजी की बदनामगी से आहत होकर आत्महत्या करना बताया था। इसके साथ ही मना करने के बावजूद उन्होंने अपने पास मोबाइल फोन और सिम होने पर आत्मग्लानी होने का जिक्र सुसाइड नोट में किया था।

आरोप यह भी था कि कुछ बच्चों के नाखून तक खींच दिए गए। सूचनाओं का संज्ञान लेते हुए डीआईजी ने इसकी जांच एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपी थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *