उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना का नया रिकॉर्ड बना है। प्रदेशभर में 1233 नए कोरोना केस सामने आए हैं। चिंता की बात है कि कोरोना वायरस से तीन संक्रमितों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मृतकों की संख्या 1752 और एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6241 पहुचं गई है। कोरोना के देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 589, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, यूएस नगर में 90, पौड़ी में 50, चमोली व रुद्रप्रयाग में 16-16, अल्मोड़ा में 14, पिथौरागढ़ में 6, बागेश्वर व चंपावत में 4-4 व उत्तरकाशी में 3 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है। प्रदेश में करीब छह माह बाद इतने ज्यादा केस सामने आए हैं। जबकि, उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।