नैनीताल रिपोर्ट – ललित जोशी
सरोवर नगरी तल्लीताल में पहली रमजान के दिन दो मुस्लिम गुटों में इतनी भयंकर लड़ाई हुई एक गुट के लोगों ने मार मार कर दूसरे गुट के युवक को बुरी तरह घायल कर दिया जिसको उपचार के लिये बी डी पांडे अस्पताल ले गये जहां उपचार करने के बाद हायर सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया। यहाँ विस्तार से बता दे तल्लीताल में हुई मारपीट और एक व्यक्ति की मौत की घटना में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
200 रुपये के लिए रमजान के दिन नमाज के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत ।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिनगर थाना तल्लीताल नैनीताल निवासी दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक पक्ष के 24 वर्षीय आरिफ उर्फ आशु पुत्र सबाबुद्दीन निवासी हरी नगर, साहिल उर्फ मोजम पुत्र सबाबबुद्दीन व शहाबुद्दीन पुत्र निसारउद्दीन को अधिक और अन्य दो को मामूली चोटें आईं। इनमें से सहाबुद्दीन को सुशीला तिवारी रेफर किया गया। वहीं दूसरे पक्ष के 30 वर्षीय शामिन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी हरिनगर व उसके 19 वर्षीय भाई नवाब उर्फ वेवी पुत्र यासीन को भी चाकू लगने से चोटें आईं। इनमें से शामिन पुत्र मोहम्मद यासीन को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया था। उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। इस मामले में मृतक के अन्य भाई जीशान पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी हरि नगर तल्लीताल की तहरीर के आधार पर साहिल पुत्र शहाबुद्दीन, आरिफ पुत्र शहाबुद्दीन, शहाबुद्दीन पुत्र निसारउद्दीन, बबली व इमरान के खिलाफ थाना तल्लीताल में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 302, 307 व 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इधर इस घटना में मृतक के परिजनों की ओर दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।