देहरादून में आयुष मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए आयुष व होम्योपैथिक डॉक्टरों को राज्य व जिला कंट्रोल रूम में बैठ कर सेवाएं देंगे। संक्रमण से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को सरकार की ओर से 24 घंटे लोगों को आयुष किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए आयुष विभाग को 5.85 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
बुधवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयुष मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवाओं के अधिकारियों के साथ कोविड को लेकर बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में लोगों की कोविड से संबंधित निशुल्क सहायता देने, आयुष किट देने और काउंसिलिंग करने के लिए संयुक्त रूप से आयुष हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में मानक के अनुरूप आर्युेवेदिक, होम्योपैथिक चिकित्सक उपलब्ध हो सकें।