रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल, । नैनीताल के विधायक संजीव आर्य हर क्षेत्र में जाकर कार्य कर रहें हैं। नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भवाली में सीआर सिस्टम युक्त 300 एमए डिजिटल एक्स-रे मशीन, ऑक्सिजन कन्सनट्रेटर एवं अन्य आवश्यक उपकरण के लिए नैनीताल जनपद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 11.2 लाख रुपए की धनराशि, एवं इसी चिकित्सालय में पांच पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, 1500-1500 ट्रिपल लेयर मास्क, लूज ग्लब्स व सर्जिकल ग्लब्स, 1 सोडियम हाइपोक्लोराइट, 50 एल्कोहल बेस्ट 500 मिली के सेनेटाइजर, 500 सर्जिकल हैडकैप, एक सेनिटाइजर मशीन, 5 ऑक्सीमीटर व 100 फेसशील्ड के लिए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी को 1.3 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भवाली के साथ समीपवर्ती नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करेंगे।उनका मानना है कि निर्धन परिवार के सदस्यों को यह सुविधा अधिक उपलब्ध हो।