समूचे कुमाऊं में बुधवार को बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट आई है। इस समय यहां पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। पंतनगर विवि के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल में जो चक्रवात उठा है, उसकी भी नमी का असर यहां देखने को मिल रहा है। इस वजह से उत्तराखंड में बारिश का दौर 21 मई तक रहेगा।
नैनीताल में मंगलवार रात से ही हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था, जो बुधवार सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा। इस दौरान नगर में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होते रही। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि 24 घंटे के भीतर 7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इससे अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। मंगलवार को अधिकतम 24 और न्यूनतम 13 था। हल्द्वानी में भी दोपहर बाद बारिश हुई।