विधायक देशराज कर्णवाल के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने गुर्जरों के गाँव भगतोवाली के पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में विधायक के निजी सचिव की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस केस दर्ज कर वायरल वीडियो में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने वालों की तलाश कर रही है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भगतोवाली गांव में विधायक देशराज कर्णवाल बुधवार को विकास कार्यों के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान वह ग्रामीणों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी ले रहे थे। इस बीच कुछ ग्रामीणों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी थी।
साथ ही अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया था। इसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जो देखते देखते ही वायरल हो गया था। बृहस्पतिवार को इस मामले में विधायक के निजी सचिव जितेंद्र की ओर से झबरेड़ा थाने में तहरीर दी गई।
एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंकज गुर्जर, महकार गुर्जर और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही वायरल वीडियो में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करने वाले तीन अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर वीडियो को भड़काऊ पोस्ट के साथ शेयर करने पर भगतोवाली निवासी अंकित गुर्जर का चालान कर दिया गया है।