ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर को वीडियो वायरल की धमकी,ब्लैकमेल पर महिला नेत्री समेत समेत 5 गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर का वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करनी वाली एक महिला नेता समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में विधायक की करीबी महिला नेता सुरेखा भी इस ब्लैकमेलिंग में शामिल थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड की थी। रुपये देने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस के मुताबिक विधायक सुरेश राठौर ने अपने लेटर पैड पर शिकायत कर बताया कि बीते 22 मई की शाम को उनके मोबाइल नंबर पर एक वीडियो रणवीर गौतम निवासी बेलड़ा ने भेजी थी। विधायक ने वीडियो देखी और इस तरह के आरोपों को एक सिरे से नकार दिया। 

आरोप है कि रणवीर गौतम ने कहा कि वीडियो को वायरल होने से रोकने के लिए उन्हें सतीश दास निवासी खरकडी नागल सहारनपुर, एसडी गौतम निवासी भाटबेड़ी नागल सहारनपुर और महिला नेता सुरेखा और उसके पति बिजेंद्र निवासीगण बेगमपुर बहादराबाद से बात कर लें। विधायक ने मामले की शिकायत पुलिस में की। सीआईयू और ज्वालापुर की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की डिमांड की थी। लेकिन  मंगलवार शाम तक आरोपी 30 लाख तक पहुंच गए थे। 30 लाख रुपये देने की बात पर सहमति बनने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में कथित पत्रकार भी बताए जा रहे हैं। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *