रिपोर्ट। ललित जोशी।
उत्तराखंड : सरोवर नगरी नैनीताल के व्यापारी वर्ग ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेजकर प्रदेश के सभी व्यापारी प्रतिष्ठान खोलने की मांग की है। आज व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में दर्जन भर कोविड नियमों का व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए । बाजार में जलूस निकाल कर उत्तरखण्ड सरकार का विरोध कर प्रदशन किया। अध्यक्ष श्री नेगी ने कहा प्रदेश सरकार को अब व्यापारी वर्ग की बात मान लेनी चाहिए। उन्होंने कहा 15 माह से व्यापारी वर्ग ने पूरा साथ दिया है पिछले साल भी लोकडाउन में व्यापारियों ने रक्तदान कर ,राहत सामग्री, देकर लोगों को दिया।इस बार व्यापारी वर्ग 15 माह से काफी परेशान हो गया है। उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग हर किसी के बारे में सोचता है पर सरकार व्यापारी वर्ग के बारे में कुछ नहीं सोचती है।इस दौरान दर्जन भर व्यापारी वर्ग के लोग मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के चलते 43 दिनों से दुकानें बंद हैं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार से दुकानें खोलने को लेकर छूट देने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए हैं। इसके चलते आज थाली, ताली बजाकर सरकार को जगाने की कोशिश की गई है। कहा कि सरकार व्यापारी हित में कोई निर्णय नहीं लेगी तो व्यापारी आंदोलन तेज करेंगे।
ऋषिकेश योगनगरी के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
कोविड कर्फ्यू में राहत की उम्मीद को झटका लगने के बाद ऋषिकेश योगनगरी के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। व्यापारियों ने आज (बुधवार) को थाली बजाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। वहीं व्यापारियों ने जल्द बाजार न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
।