रिपोर्ट । ललित जोशी
स्थान । नैनीताल।
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल में कुछ दिनों से लगातार पर्यटकों के आने से जहां चहल पहल दिखाई दे रही है वही इस बात से भी नकारा नही जा सकता अगर कोविड़ नामक घातक बीमारी ने पैर पसार दिये तो बहुत बड़ी मुश्किल सामने आ सकती है। आये दिन वाहनों का जाम यहाँ तक पैदल चलने वालों को तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही पर्यटक नोकाविहार का लुत्फ उठा रहे हैं। नैनीताल की सरोवर नगरी में मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पर्यटकों का जमावड़ा पर्यटक स्थलों में भी लगा हुआ है। जहाँ नैनीताल के होटल व्यापारी के साथ साथ अन्य कारोबारी के चेहरे में रौनक देखने को मिल रही है। नाव चालकों ने उत्तराखंड सरकार व नैनीताल के विधायक का भी आभार व्यक्त किया है। नाव चालकों को अंदर ही अंदर भय भी सता रहा है।
बाइट । नाव चालक , 2 नाव चालक