रिपोर्ट- ललित जोशी छाया कार धर्मा चन्देल।
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में कई मुद्दतों से ई रिक्शों की मांग अब पूरी हो गयी है।पैडल रिक्शों से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के मकसद से नैनीताल नगर में ई रिक्शो का संचालन शुरू कर दिया गया है।
एसडीएम प्रतीक जैन व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शों का संचालन शुरू किया गया।
यहाँ बता दे कि लंबे समय से ये कवायद चली आ रही थी नगर में ई रिक्शो का संचालन किया जाए जिसको लेकर पालिका प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी थी जिसके बाद आखिरकार गुरुवार से नगर में ई रिक्शो का संचालन शुरू कर दिया गया है।
वही पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि नगर वासियों व पर्यटकों को जाम से निजात दिलाए जाने के मकसदसे ई रिक्शो का संचालन शुरू किया गया है अभी फिलहाल पांच रिक्शो का संचालन किया जाएगा लेकिन भविष्य में इनकी संख्या और बड़ाई जाएगी जिससे कि नगर में जाम से राहत मिल सके और पर्यटक आराम से सरोवर नगरी का दीदार कर सके वही इसका एक ओर का किराया 10 रुपए रखा गया है।
इस दौरान इओ नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा, सभासद गजाला कमाल, रेखा आर्य,सागर आर्य,राजू टांक,भगवत बिष्ट, सपना बिष्ट, प्रेमा अधिकारी, निर्मला चन्द्रा,पुुष्कर बोरा,राहुल पुजारी सुरेश चंद्र, तारा राणा,संजय कुमार,नैनीताल बैंक मॉलरोड शाखा प्रबंधक मोहन चन्द्र पांडे,शिवराज नेगी,रिक्शा यूनियन अध्यक्ष खुशाल सिंह,सचिव नफीस अहमद,अनिल पांडे, गिरीश चन्द्र जोशी, सुभाष चन्द्र, भुवन चन्द्र आदि मौजूद रहे।