रिपोर्ट । ललित जोशी । छायाकार धर्मा चंदेल।
नैनीताल । विकास कार्यो मे गति लाकर योजनाओं मे प्राप्त धनराशि व्यय करें तथा विकास कार्यो की वित्तीय व भौतिक रिर्पोट प्रत्येेक माह की तीन तारीख तक देना सुनिश्चित करें अधिकारी। यह बात मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने विकास भवन सभागार मे जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर, बीस सूत्रीय व वाहृय सहायतित योजनाओ की समीक्षा के दौरान कही।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन योजनाओं में धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन विकास कार्यो को शीघ्र टेंडर निकालकर कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यो मे अपेक्षित गति मिल सके। उन्होने कहा कि कार्यो मे समयबद्वता व गुणवत्ता विशेष ध्यान दिया जाए। श्री तिवारी ने राज्य सेक्टर, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं के कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करते हुए पूर्ण कार्यो की सूचना जिला कार्यालय व शासन को समय से प्रेेषित करने के निर्देश अधिकारियों का दिये।
डा0 तिवारी ने कहा कि राज्य, केन्द्र सेक्टर व वाहृय सहायतित योजनाओं मे गत वर्ष के अवशेष धनराशि को निर्माणाधीन कार्यो मे तेजी लाकर व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने जल जीवन मिशन, नमामि गंगे योजना,अमृत योजना के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।