रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल
नैनीताल । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कोविड-19 महामारी एंव अन्य बीमारियों से अपने मात-पिता, दोनो में एक या संरक्षक को खोने वाले जन्म से 21 वर्ष तक के प्रभावित बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत लाभंावित किया जायेगा।
जिला कार्यालय सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल की अध्यक्षता में वात्सल्य योजना समिति की बैठक हुई। जिसमें वात्सल्य योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल प्राप्त 146 आवेदनों पर विचार विमर्श कर समिति द्वारा संस्तुति के उपरान्त महिला कल्याण निदेशालय को प्रषेति किये गये।
जिला प्रोवेशन एंव महिला कल्याण अधिकारी व्यौमा जैन ने बताया कि तहसील रामनगर से 43, कालाढूगी से 13, लालकुआॅ से 11, हल्द्वानी से 39, कोश्याकुटौली बेतालघाट से 09, धारी ओखलकाण्डा से 10 व तहसील नैनीताल से 21 आवेदन प्राप्त हुये। जिन्हे समिति द्वारा संस्तुति कर महिला कल्याण निदेशालय को प्रेषित किये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला कार्यक्रम एंव बाल विकास अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन वजिला प्रोवेशन एंव महिला कल्याण अधिकारी व्यौमा जैन मौजूद थी।