रिपोर्ट । ललित जोशी। छायाकार धर्मा चंदेल।
स्थान ।नैनीताल
एंकर। सरोवर नगरी से कुछ दूरी पर हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वन विभाग द्वारा भूमियाधार में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने सभी को हरेला पर्व की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य पौधारोपण करने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इनको जीवित रखना भी हमारा दायित्व है ताकि ये पौंधे वृक्ष बनकर फल,फूल, शुद्ध हवा, पानी, छाया दें साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में सहायक हों। उन्होंने कहा कि मौसम परिवर्तन को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही पौधों का संरक्षण भी करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों पर गर्व है जिन्होंने हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के महापर्व हरेला की शुरूआत की, मौसम परिवर्तन के कारण इस पर्व की महत्ता लगभग पूरे विश्व में महसूस की जा रही है।
जिसमें आईजी कुमाऊॅ अजय रौतेला, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ.सन्दीप तिवारी, वन संरक्षक कुबेर सिंह बिष्ट, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, दिनकर तिवारी द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
बाईट । नैनीताल विधायक संजीव आर्य।