नैनीताल : माँ नन्दा सुनन्दा महोत्सव 11 सितम्बर से 17 सितम्बर तक सादगी के साथ मनाया जायेगा।

Spread the love


रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में इस बार नन्दा सुनन्दा महोत्सव आगामी 11 सितम्बर से 17 सितंबर तक सादगी के साथ बनाया जायेगा। यहाँ बता दें लगातार दो सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से आमजनजीवन प्रभावित हुआ है वही बड़े बड़े आयोजन हो या धार्मिक अनुष्ठान सभी पर पाबंदी लगी हुई है।पिछले साल की ही तरह इस साल भी नैनीताल का प्रसिद्ध नंदा देवी का मेला कोरोना के चलते भव्य रूप में नही होगा।नंदा देवी महोत्सव के आयोजक राम सेवक सभा द्वारा महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर एक बैठक की गई जिसमें आयोजकों ने 11 सितंबर से 17 सितंबर तक महोत्सव को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया।महोत्सव कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा जिसमे सोशल डिस्टनसिंग, मास्क,सेनिटाइजर इत्यादि का खास ख्याल रखा जाएगा।राम सेवक सभा के महामंत्री जगदीश बबाड़ी ने ललित जोशी संवाददाता को बताया 11 सितंबर को पंचमी के दिन महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा 12 सितंबर को कदली वृक्ष नगर भ्रमण के लिए लाया जाएगा जिसके बाद 13 सितंबर को मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।14 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में माता के दर्शन के किये कपाट खोले जाएंगे और पूजा अर्चना के साथ ही अष्टमी पूजन किया जाएगा 15 सितंबर को रामनवमी और 16 सितंबर को दशमी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।17 सितंबर को मूर्ति विसर्जित की जाएगी।उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करवाने और महोत्सव का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाने के लिए जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नैना देवी मंदिर उदय ट्रस्ट के सहयोग लिया जाएगा ।बैठक में अध्यक्ष मनोज साह,महामंत्री जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी,राजेन्द्र बजेठा,मनोज जोशी,गिरीश जोशी,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी,घनश्याम लाल साह,मोहित सनवाल, प्रो ललित तिवारी,नवीन चन्द्र साह,भीम सिंह कार्की,दीपक गुरुरानी,हिमांशु जोशी,राजेंद्र लाल साह आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *