रिपोर्ट । ललित जोशी छायाकार धर्मा चंदेल।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल से दूर नलनी में पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा द्वारा गोद लिये गए वन विभाग के नलनी कम्पार्टमेंट में रविवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया । वन विभाग के सहयोग से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में नैनीताल व कालाढूंगी के 100 से अधिक लोंगों ने भागीदारी की ।
इस मौके पर पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा ने बताया कि मनोरा रेंज के अंतर्गत नलनी के इस वन क्षेत्र को हरा भरा करने के लिये उन्होंने पांच साल पूर्व गोद लिया था और हर साल इस इलाके में आम,जामुन,आंवला,तेजपत्ता,तिमिल आदि के पेड़ लगाए जा रहे थे जो तेजी से फैलने लगे थे । उन्होंने दो साल तक इन पेड़ों की देखभाल के लिये एक स्थानीय महिला को भी रखा था । किंतु इस साल अप्रैल में यह वनाग्नि की भेंट चढ़ गया और कई पेड़ नष्ट हो गए । जिस कारण उन्हें इस क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण की पहल करनी पड़ी है । जिसके लिये नैनीताल से खासकर शेरवानी,हंस निवास,सैनिक स्कूल में सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं व कालाढूंगी,मंगोली, नलनी आदि क्षेत्रों से गणमान्य लोंगों की मदद ली गई । वृक्षारोपण हेतु पेड़ वन विभाग द्वारा दिये गए ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नैनीताल के विधायक संजीव आर्य, ऑल इंडिया वुमेन्स कांफ्रेंस की मंजू कोटल्या, मुन्नी तिवारी,डॉ0 सरस्वती खेतवाल, लता दफौटी, नगर पालिका सभासद तारा राणा, जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, कालाढूंगी व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा,वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे ।
ऑल इंडिया वुमेन्स कांफ्रेंस द्वारा भी आज नलनी क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें वुमेन्स कांफ्रेंससे जुड़े पदाधिकारी शामिल थे ।