आम आदमी पार्टी की बैठक में तय किया बिजली मुफ्त योजना कार्ड बाटेंगे घर घर। कई लोगों ने थामा आप पार्टी का दामन ।

Spread the love


रिपोर्ट ।ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में आदमी पार्टी नगर इकाई की एक बैठक आज , मल्लीताल में सम्पन्न हुई , जिसमें आम आदमी पार्टी द्वारा संगठन विस्तार तथा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई ।
आम आदमी पार्टी नगर इकाई नैनीताल की सम्पन्न इस बैठक में ,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए की ३०० यूनिट बिजली मुफ्त , पुराने बिजली के बिलों को माफ किये जाने,प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली , आदि जनहित की गई घोषणाओं एवं २०२२ के चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इन घोषणाओं को लागू करने हेतु ,आम जनता में विश्वास जगाने के लिए बिजली मुफ्त गारंटी योजना कार्ड को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर नैनीताल नगर सहित सम्पूर्ण विधानसभा में कार्यक्रम चलाए जाने की योजना ,इस महत्वपूर्ण बैठक में बनाई गई , जिसके तहत नैनीताल नगर के रामसेवक सभा भवन मल्लीताल के प्रागंण में दिनांक २२ जुलाई को प्रात साढ़े ग्यारह बजे से उक्त गांरटी कार्ड योजना का शुभारंभ , नैनीताल नगर इकाई के समस्त कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ किया जायेगा , उसके उपरांत फिर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी द्वारा कैंप लगाकर इस मुहिम से आम आदमी को जोड़ने का अभियान पार्टी द्वारा चलाया जाएगा ।
आम आदमी पार्टी की इस बैठक में नैनीताल नगर सहित विधानसभा में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई ,
आम आदमी पार्टी की इस बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ,आम आदमी पार्टी के प्रति समूचे प्रदेश एवं नगर की जनता में तेजी से विश्वास बढ़ता जा रहा है , और आज जन जन में यही चर्चा है ,कि आम आदमी पार्टी ही जनहित के कार्यों को पूर्ण ईमानदारी और सच्चाई से कर सकती हैं ,
इसलिए आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है ,कि वह जनता के हितों से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष के लिए हमेशा तत्पर रहे ,
आम आदमी पार्टी के वक्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन सरकार बनाने के लिए नहीं अपितु व्यवस्था परिवर्तन के लिए हुआ है , और आज पूरा देश और प्रदेश इस बात को मानता है ,कि अगर देश और प्रदेश में कोई पार्टी परिवर्तन ला सकती है ,तो वह एक मात्र पार्टी आम आदमी पार्टी है ,
आम आदमी पार्टी की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नैनीताल विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह द्वारा तथा संचालन आम आदमी पार्टी के नैनीताल नगर इकाई अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया ,
आज की इस बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, जिला महामंत्री देवेंद्र लाल , विधानसभा महासचिव विनोद कुमार , विधानसभा मंत्री डा भुबन आर्य ,आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी , हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आई डी पालीवाल , नगर महामंत्री महेश आर्य , नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट , उमेश तिवारी ,आर सी पंत, सुनील कुमार, जिला संयुक्त सचिव सन्नी सेलवान , वरिष्ठ नेता मोहम्मद शान बुराहान , नगर इकाई के प्रचार मंत्री गौरव कुमार , नगर मंत्री विजय शाह , नवीन उप्रेती , वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट , अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष राजेश कुमार ,नगर संगठन मंत्री सतनाम सिंह , महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विधा देवी ,नगर उपाध्यक्ष शमा परवीन ,नगर मंत्री कुमारी सुमन आर्य , शबाना ,संजय कुमार , युवा नेता साहिल ,संजय कुमार , शंकर बहुगुणा ,देव सिंह नेगी , सरदार सुखविंदर सिंह , मोहम्मद सिराज अहमद ,निममौ भाई , पूर्व कर्मचारी नेता विनोद कुमार , भीमताल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता संदीप भटनागर , आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी की आयोजित इस बैठक में नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी , जिसमें प्रमुख रूप से राजभवन क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार , कृष्णापुर क्षेत्र के युवा नेता संदीप कुमार ,हरिनगर से सलीम खान ,अयारपाटा क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता नफीसा बेगम , एवम् खुर्शीद अहमद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी,जिनका आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली , एवं विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह द्वारा आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *