रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी से दूर ग्राम धनियाकोट के ग्रामवासियों को पौधारोपण हेतू 400 माल्टा एवम नीबू के फलदार वृक्षो के पौधे वितरित किये गये और लगाए भी गये।ताकि भविष्य में इन वृक्षों द्वारा उनकी आय भी हो सके.। साथ ही ग्रुप की सदस्याओ द्वारा 650 सीड बाल भी बनाई गई थी.
जिन्हें आस पास के जंगलों में डाला गया. जिससे आने वाले समय में जंगल के जानवरों को जंगलो में ही पर्याप्त भोजन मिल सके और किसानों के खेत की फसल को नुकसान न पहुचाये. सीड बाल का कार्य
हैप्पिनेस ओमन कलेक्टिव द्वारा भविष्य में भी जारी रहेगा.
इस कार्यक्रम को हैप्पीनेस वोमेन्स कलेक्टिव के सदस्य श्रीमती रेश्मा टंडन (ऐपेक्स मेंबर उत्तराखण्) श्रीमती ज्योति मेहरा (टीचर आर्ट आफ लिविंग)
श्रीमती कविता गंगोला सुनीता वर्मा, सिम्मी अरोरा, पूजा सिंह शाही,सोनी अरोरा, उमा काण्ड पाल, किरन टण्डन, बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा, श्वेता अरोरा, कामना काम्बोज,रमा तिवारी, मंजू नेगी, प्रेमा गोसाईं
मंजू बिष्ट, मंजू सनवाल. संगीता साह, सोमा साह, निम्मी कीर,मधुबिष्ट,संध्यातिवारी,नेहाडालाकोटी,प्रणवटंडन ,उत्कर्षा, देवांशआदि के सहयोग से किया गया.।इसमें ग्राम बजेडी धनियकोट के पास है …इसके ग्राम प्रधान श्रीमती दीप बिष्ट ,भूपेंद्र सिंह बिष्ट एवम संजय शाह जी का सहयोग रहा।