उपरोक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बताया कि कैन्ट विधानसभा के गांधी ग्राम में कल्याण आश्रम पुल के पास पुस्ता ढहने से काफी जानमाल का नुकसान हुआ है जिसका जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड श्री प्रीतम सिंह पहुंचे तथा उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री प्रीतम सिंह ने स्थानीय प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को पीडित परिवारों को तात्कालिक राहत पहुंचाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही मूसलाधार बारिस एवं अतिवृष्टि के कारण देहरादून महानगर के कई क्षेत्रों मे आवासीय मकानों के पास पुस्ता ढहने से जानमाल के नुकसान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां पर सुरक्षा के इंतजामात करने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि पिछले कई सालों से इस क्षेत्र से भाजपा के विधायक चुनकर आ रहे हैं जिन्होंने क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे क्षेत्र में सडकों व नालियों के खस्ता हाल बने हुए हैं।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष संजय शर्मा, वैभव बालिया, जगदीश धीमान, मुकेश चैहान, अनिल धीमान, दीपक धीमान, राम कपूर, शेखर कपूर, सुनील बांगा, महिपाल, राम बेटी, गुरबिन्दर सिंह, रोहित चैधरी, संजय बिन्दर, मनीष यादव, संजय बंसल, अमित जैन, दानिश कुरैशी, सुनील चैहान, दिलशाद, नूरजहां, तस्लीमा आदि उपस्थित थे।