धस्माना ने महिलाओं के कार्यक्रम में कई घोषणा सैकड़ों महिलाओं ने धस्माना को बांधा रक्षा सूत्र,दिया जीत का आशीर्वाद

Spread the love


देहरादून: जीएमएस रोड स्थित चांद वालिया फार्म्स में आयोजित रक्षा आशीर्वाद महोत्सव में आज सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना को रक्षा सूत्र राखी बांध कर आगामी विधानसभा चुनावों में उनको व उनकी पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया। महिलाओं के प्रेम व आशीर्वाद से अभिभूत श्री धस्माना ने उनको आश्वाशन दिया कि देहरादून व राज्य की किसी भी बहन की आवाज़ पर वे हमेशा उनकी रक्षा व सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनको चुनाव घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी में पार्टी के आलाकमान ने पूर्व मंत्री श्री नव प्रभात की अध्यक्षता वाली कमेटी का संयोजक बनाया है और उनका व पूरी कमेटी का यह प्रयास है कि इस बार का पार्टी का घोषणापत्र महिलाओं व युवाओं पर केंद्रित हो। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याएं पहाड़ जैसी ही हैं, घर, घास,खेत,पानी,जानवर,रसोई सब कुछ महिला पर केंद्रित है और दुर्भाग्य यह है कि राज्य बनने के 21 साल बीत जाने पर भी महिला केंद्रित योजनाएं नहीं बन पायीं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज भी हमारी पहाड़ के दूर दराज की कोई प्रसूता बहन इलाजे के आभाव में जान गवां देती है। श्री धस्माना ने कहा कि महिलाओं के कष्टों को दूर करने के साथ साथ उनके सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर ही योजनाएं बननी चाहिए और इस बार कांग्रेस के घोषणापत्र में यह देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से भी सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं हैं ,उनकी रसोई खतरे में है ,रसोई गैस की कीमतें आसमान छू ही रही हैं अब उनके खाना बनाने के तेल के भाव भी पकड़ से बाहर हो गए हैं। श्री धस्माना ने कहा कि अगर महिलाएं ठान ले तो फिर किसी भी ज़न विरोधी सरकार का सत्ता में रहना संभव नहीं है और इस बार उत्तराखंड की बहनों ने परिवर्तन का मन बना लिया है जो अब अवश्यम्भावी लग रहा है।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि आज का रक्षा अशीर्वाद महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में बहनों ने पूरी निष्ठा और भाव से अपने एक ऐसे भाई के न केवल रक्षा सूत्र बांधा है बल्कि उनको जीत का आशीर्वाद व जीत के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि श्री धस्माना को कैंट विधानसभा क्षेत्र से जिस दिन जनता जिता के भेजेगी उस दिन न केवल कैंट की बल्कि पूरे महानगर व जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन ने राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि पिछले साड़े चार सालों में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री बदलने के खेल के अलावा कोई काम नहीं हुआ और इसलिए जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्होंने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत लगा कर कैंट से कांग्रेस का परचम लहराने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मंजू त्रिपाठी ने कहा कि देहरादून कैंट को व प्रदेश को सूर्यकांत धस्माना जैसा नेता चाहिए जो समाज के हर वर्ग की पीड़ा व समस्याओं को जानता व समझता हो व जिसके पास समस्याओं के समाधान की कुंजी हो। उन्होंने कहा कि राज्य के लोग श्री धस्माना के कामों सोच व सेवा को भली भांति जानते हैं व इस पूरे कोरोना काल में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंशा न केवल देहरादून बल्कि पूरे राज्य के लोग कर रहे हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती पिया थापा ने कहा कि आज की भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा पीड़ित व परेशान महिलाएं हैं वो चाहे महंगाई हो या महिला उत्पीड़न । कांवली ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती जया गुलानी ने श्री धस्माना से मांग करी की आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के मैनिफेस्टो में महिलाओं की शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए विशेष कार्यक्रम शामिल किए जाएं। प्रेमनगर-कौलागड़ ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशीला शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम आदमी परेशान है और इसकी सबसे बड़ी मार महिलाओं को झेलनी पड़ रही है इसलिए कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले महिलाओं को राहत देने के लिए महंगाई खत्म की जाय। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी, पार्षद कोमल वोहरा,पार्षद सुमित्रा ध्यानी,पार्षद संगीता गउपता, कांग्रेस कांवली के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद,यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुमन जखमोला,कमला देवी, मेहमूदन,संगीता शाशन, नंदनी शाही,ज्योति चौधरी,सायरा बानो,मल्लिका खत्री,अन दास,बिमलेश,बबिता शर्मा,अंजू भारती,कंवलजीत कौर,सरोज भाटिया,शाहिदा,रुकैया,किरण समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।

महिलाओं को केंद्र में रख कर बनेगा कांग्रेस का घोषणापत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *