कुमाऊं मण्डलायुक्त ने मंडल में चल रहे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी में मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के अन्तर्गत मण्डल में चल रहे कार्यों की वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये विस्तार से समीक्षा की। मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि योजना के तहत गांव के लोगों की आवासीय सम्पत्तियों को अभिलेख में पूरा दर्ज किया जाये। योजनान्तर्गत गांवों की सम्पत्तियों की ड्रोन मैपिंग के माध्यम से सम्पत्तियों का सही आकलन किया जाये, ताकि गांव के लोगो को स्वामित्व कार्ड जल्दी मुहैया कराये जा सकें। उन्होंने कहा कि ड्रोन द्वारा सटीक मैपिंग होने के कारण वास्तव में स्वामित्व योजना गांव में रहने वाले लोगों के लिए कार्य योजना बनाने में बहुत ही कारगर सिद्ध होगी तथा सम्पत्तियों से सम्बन्धित भ्रम की स्थिति भी दूर होगी। समीक्षा के दौरान डीएम नैनीताल ने बताया कि 1093 गांव नोटिफाइड हुए हैं, एक गांव मिस है जिसकी तहसीलों द्वारा जाॅच की जा रही है, 342 में जागरूकता सम्बन्धित गतिविधियां संचालित हो चुकी हैं तथा 328 में मार्किंग कार्य पूरा हो चुका है व 273 गांव में ड्रोन फ्लाइंग सर्वे हो चुका है और 135 राजस्व गांव के मैप सर्वे आॅफ इण्डिया ने उपलब्ध करा दिये हैं, मिलान का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *