शहर कोतवाल श्री रितेश शाह जी द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे श्री पंकज मैसोन जी एवम व्यापारियों को बुलाया

Spread the love

आज दिनांक 18/08/2021 को शहर कोतवाली श्री रितेश शाह जी द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा हेतु एक मीटिंग कोतवाली परिसर में आयोजित की गई जिसमे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी को उनके द्वारा निमंत्रण भेजा गया जिसमे श्री पंकज मैसोन जी द्वारा अपने सभी पद अधिकारियों समेत उस मीटिंग में उपस्थित होकर स्मार्ट सिटी द्वारा जो कार्य बाज़ार में किये गए उससे व्यापारी वर्ग को क्या क्या समस्या एवम परेशानियां हो रही है उससे अवगत करवाया।

अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी द्वारा कहा गया कि बाज़ार में जो छज्जे पिछले साल दीवाली में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम एवम प्रशासन द्वारा तोड़े गए थे उनका निर्माण जलद से जलद स्मार्ट सिटी के खर्च पर करवाया जाए ताकि व्यापारियों को बरसात के समय में हो रही दिकतों का सामना ना करना पड़े और उससे निजात मिल सके । और उनके द्वारा यह कहा गया कि स्मार्ट सिटी एवम नगर निगम की कई बैठको में यह बात रखी गई थी कि छज्जों का निर्माण स्मार्ट सिटी के खर्च पर ही किया जाएगा जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवम सरकार और प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं कि गई है जिससे व्यापारियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अगर जल्द से जल्द बाज़ार में छज्जों का निर्माण कार्य नहीं किया गया तो व्यापारियों को अगर सड़को पर उतरना पड़ा तो व्यापारी वर्ग सड़को पर उतरकर अपना रोष ज़ाहिर करेगा।

महामंत्री श्री पंकज दीदान जी द्वारा अवगत करवाया गया कि जो पुरानी नालियां है जिसकी वजह से बरसात के समय पानी दुकानों में घुस रहा है उन नालियों को खुलवाया जाए और जो गलियों कि नालियां नई नालियों से नहीं जुड़ी है उसे जल्द से जलद जोड़ा जाए।

संरक्षक श्री सुशील अग्रवाल जी द्वारा कहा गया कि कोतवाली से नीचे जो सड़क खोदी गई है उस पर एक पतली परत वाली सड़क डाल दी जाए जिससे बाज़ार में व्यापारियों एवम ग्राहकों को हो रही दीकतों से निजात मिल सके और व्यापारी अपना धंधा कर सके।

श्री मनन आनंद जी द्वारा कहा गया कि अगर बाज़ार में प्रशासन द्वारा टू व्हीलर बेंन किया जाता है तो युवा व्यापारी वर्ग द्वारा इसका विरोध किया जाएगा।

श्री दिव्य सेठी जी द्वारा कहा गया कि बाज़ार में बरसात के कारण जो सड़क बार बार बेह रही है उन टाइल्स को हटा कर के आरसीसी सड़क का निर्माण किया जाए जिससे आने वाले ग्राहकों को, महिलाओं को , बच्चो को बुजुर्गो को आने में इस समय जो असुविधा का सामना करना पड़ रहा है टाइल्स के कारण उसका सामना ना करना पड़े और इससे जो लोग चोटिल हो रहे हैं वो चोटिल होने से बच सके।

इस मौके पर श्री कालू भगत जी, श्री विनय नागपाल जी, श्री पंकज दिडान जी, श्री हरीश विरमानी जी, श्री हरमीत जायसवाल जी, श्री राकेश किशोर गुप्ता जी, श्री दिव्य सेठी, श्री मनीष मोनी, श्री मनन आनन्द , श्री विकास वर्मा जी , श्री मोहित भटनागर जी, श्री सुरेश गुप्ता जी, श्री शेखर फुलारा जी, श्री दीपू नागपाल जी, श्री अमरदीप सिंह जी, श्री रोहित बहल जी, श्री विनीत मिश्रा जी, श्री भुवन पहलीवाल जी, श्री सुनील बांगा जी आदि भारी संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *