नैनीताल : अधिकार के साथ साथ अपने कर्तव्यों का छात्र छात्राओं को पालन करना चाहिए। डॉ दीपाक्षी

Spread the love


रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल ।
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय उन्नत भारत अभियान की टीम द्वारा गोद लिए गए ग्राम सौड का भ्रमण किया गया। टीम द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय सौड में कोरोना जागरूकता पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो.ललित तिवारी द्वारा विद्यार्थियों को मानव मूल्यों, कोरोना जागरूकता तथा पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला गया। समन्वयक उन्नत भारत अभियान डॉ.नीलू लोधियाल एवम डॉ.सुषमा टम्टा द्वारा कोरोना जागरूकता पर विचार रखे। डॉ.कपिल खुल्बे द्वारा पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के विषय में तथा पौधों के महत्व के विषय में बताया गया। डॉ. दीपाक्षी जोशी ने विद्यार्थियों को बताया की अधिकार के साथ साथ हमे अपने कर्तव्यों का भीं पालन करना चाहिए। चित्रकला प्रतियोगिता में हेमा बिष्ट ने प्रथम ,बबिता बिष्ट ने द्वितीय तथा नितिन कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, सांत्वना पुरस्कार सात विद्यार्थियों को दिए गए। विद्यालय में विद्यार्थियों के सहयोग से देवदार,सहतूत, तेजपता एवम अखरोट के पौधे भीं रोपित किए गए इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य गुड़िया बी एवम श्री दयाल एवम अन्य अध्यापकों द्वारा सहयोग दिया गया।उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण तेजपत्ता ,अखरोट एवम सेहतूत के पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए।टीम द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया तथा भविष्य में इन्हे दूर करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।कार्यक्रम डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह , इंदर रौतेला, एवम जितेंद्र एवम संजय बिनवाल ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *