नैनीताल दीक्षारंभ कार्यक्रम :ज्ञान के अभाव मनुष्य की स्थिति पशु के समान होती है। प्रो जोशी।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल डी एस बी कॉलेज के दीक्षारंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिसर निर्देशक प्रोफेसर एल एम जोशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संकाय अध्यक्ष विज्ञान प्रोफ़ेसर एस सी सती एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एल एस लोधियाल सम्मिलित थे।

प्रोफेसर एल एम जोशी द्वारा छात्रों को बताया गया कि ज्ञान के अभाव मनुष्य की स्थिति पशु के समान होती है ।यदि वह अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो वह ज्ञान के माध्यम से ही संभव है।

विशिष्ट अतिथि संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एस सी सती ने छात्रों को बताया कि इस कार्यक्रम में सम उपस्थित वक्ताओं के वक्तव्य का यदि पचास प्रतिशत भाग भी छात्रों द्वारा ग्रहण कर लिया जाए तो वह उनके जीवन को समृद्ध बनाने के लिए पर्याप्त है।

प्रोफेसर एल एस लोधियाल द्वारा छात्रों को प्रेरित कर बताया गया कि जीवन में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। हमें केवल अपने मन में दृढ़ संकल्प एवं दृढ़ विश्वास रखने की आवश्यकता है जिसके माध्यम से हम सभी कार्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

बालिका छात्रावास के पी की प्रबंधक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हिमांशु लोहनी द्वारा छात्रों को उद्बोधन कर छात्रावास की दिनचर्या के विषय में बताया गया। एवं उन्होंने छात्रों के समक्ष अपने अनुभव को प्रस्तुत किया।

गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर लता पांडे द्वारा छात्रों को जीवन की कौशलों के विषय में अवगत कराया गया।

एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर रितेश शाह द्वारा छात्रों को एनसीसी के फायदे एवं महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

पोस्टर एवं डिबेट प्रतियोगिता के पुरस्कार उन्नत भारत अभियान। गायन प्रतियोगिता में सुधीर ज्वैलर। आशु भाषण, नुक्कड़ नाटक एवं रस्सी खींच प्रतियोगिता में परिसर निर्देशक द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए।शेष पुरस्कार विज्ञान संकाय द्वारा दिए गए।

प्रोफेसर ललित तिवारी द्वारा समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र एवं गिङ्गो बिलोबा का पौधा भेंट किया गया

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अशोक कुमार, डॉ गीता तिवारी , प्रोफेसर ललित तिवारी एवं डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया।

स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र वंदना, इमराना ,अमन अहमद एवं गौरव द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम से संबंधित अपने अनुभव को प्रस्तुत किया ।

पोस्टर एवं डिबेट प्रतियोगिता के पुरस्कार उन्नत भारत अभियान। गायन प्रतियोगिता में सुधीर ज्वैलर। आशु भाषण, नुक्कड़ नाटक एवं रस्सी खींच प्रतियोगिता में परिसर निर्देशक द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए।शेष पुरस्कार विज्ञान संकाय द्वारा दिए गए।

कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हार्दिक, द्वितीय पुरस्कार अर्हत एवं तृतीय पुरस्कार भूमिका को दिया गया। हिंदी निबंध में प्रथम पुरस्कार हरीश सिंह ,द्वितीय पुरस्कार शैलजा तिवारी ,तृतीय पुरस्कार नवीन चंद्र जोशी को दिया गया । अंग्रेजी निबंध में प्रथम पुरस्कार जाह्नवी, द्वितीय पुरस्कार मोहित एवं तृतीय पुरस्कार चिराग को दिया गया। न्यूज़ पेपर क्राफ्ट में प्रथम पुरस्कार मिनाक्षी एवं काजल ,द्वितीय पुरस्कार महक मेहरा एवं भाविका बोरा को दिया गया

सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं एक पौधा भेंट किया गया। ये सभी पौधे विभागाध्यक्ष वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान प्रोफेसर एल एस लोधियाल द्वारा भारत सरकार वन एवं पर्यावरण मंत्रालय तथा भारतीय वानस्पतिक सर्वे के अंतर्गत प्रदान किए गए। दीक्षारंभ टीम ने प्रोफेसर लोधियाल का धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम की समाप्ति हेतु नोडल ऑफिसर प्रोफेसर इंदु पाठक द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ गिरीश खर्कवाल, डॉ नीलू लोधियाल, डॉ अनिल बिष्ट, डॉ निधि वर्मा, डॉ पैनी जोशी, डॉ ऋचा गिनवाल, डॉ लज्जा भट्ट,भास्कर काण्डपाल, भावना कन्याल, शीतल ओली, दीपा खोलिया ,निर्मला, गरिमा चन्द, आभा ,वसुंधरा लोधियाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *