नैनीताल : आपदा परिवार की जितनी मदद होगी उतनी की जायेगी। मारुति साह।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊं लौज (बिड़ला कालेज के नीचे ) भारी बारिश से हुए भूस्खलन से 5 परिवारों के मकान मलवा आदि के कारण जमींदोज़ हो गये,।
जिन्हें बिड़ला स्कूल प्रशासन द्वारा रात में ही अन्य सुरक्षित भवन में शिफ्ट कर दिया गया था।
आज व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नन्दन साह हेमंत रुबाली के नेतृत्व में व कांग्रेस कमेटी, नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल , महामंत्री कैलाश अधिकारी, जिलाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एड.कमलेश तिवारी, एड.रविन्द्र सिंह बिष्ट, धीरज बिष्ट, बंटू आर्या ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हाल जाना । इधर व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नन्दन साह ने जनपद संवाददाता ललित जोशी को बताया आपदा परिवार के लिये जो कुछ भी सहायता की जायेगी वह पूरी करने को तत्पर हैं। उन्होंने आपदा परिवार को
मौके पर ही लगभग एक माह का राशन, गैस सिलेंडर, चुल्हा आदि की व्यवस्था करवाई। श्री मारुति ने कहा वह प्रशासन से भी आपदा परिवार की मदद के लिये बात करेंगे।
श्री साह व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपदा परिवार को भोजन भी कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *