राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयास से जनपद नैनीताल में इंटरनेट एक्सचेंज स्वीकृत हुआ।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल । राज्य सभा सासंद व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के विशेष प्रयासों से जनपद नैनीातल में इण्टरनेट एक्सचेंज स्वीकृत हुआ।
श्री बलूनी ने केन्द्रीय आईटी राज्य मंत्री को उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में इण्टरनेट एक्सचंेज खोलने का प्रस्ताव दिया था।

उनके इस प्रस्ताव पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सहमति दी थी।
इसी क्रम में जनपद नैनीताल में इण्टरनेट एक्सचेंज की स्वीकृति मिल गई है। श्री बलूनी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इण्टरनेट एक्सचेंज खोलने का प्रयास रहेगा।
जिससे पर्वतीय एंव दूरदराज के गांवों में भी इण्टरनेट सुविधा मिल सकेगी। उन्होने बताया कि इण्टरनेट एक्सचंेज खुलने से इण्टरनेट स्पीड बढेगी साथ ही एक मजबूत इण्टरनेट इंफ्रास्ट्रवचर स्थापित होगा। इण्टरनेट एक्सचेंज से दुर्गम क्षेत्रों में सहज नेट मिलेगा इससे ऑनलाईन पढाई, वर्क फ्रॉम होम से जुडे नौजवानों, विद्यार्थियों व सरकारी,गैर सरकारी विभागों, संस्थानों को ऑनलाईन कार्य करने में सुविधा होगी। उन्होने कहा कि इण्टरनेट की गुणवत्ता में सुधार होने से उत्तराखण्ड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों को संभावना बढ जाएगी जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *